जय महाकाली का हुंकार भरने वाली गोरखाली सेना जय माओ या जय शी या जय चीन कभी नहीं कहेगी । नेपाल के निर्माता शाह वंशीय राजा पृथ्वी नारायण शाह ने कहा था कि मैं असली हिंदुस्तान बनाउंगा और गोरखाली सेना को मजबूत बनाते हुए आधुनिक नेपाल का निर्माण किया । राजा पृथ्वी नारायण शाह के असली हिंदुस्तान बनाने के मंतव्य का उस समय के लिए यदि भावार्थ समझा जाए तो वह यह है कि उस वक्त हिंदुस्तान पर जो विदेशी आक्रमण कर रहे थे और अपना शासन कायम करने में लगे थे , उनको में नेपाल में प्रवेश नहीं करने देने का था । उनकी यह बात उत्तर और दक्षिण दोनों सीमाओं के लिए लागू होती है जिसका उल्लेख उन्होंने अपने दिव्योपदेश में भी किया है । भारत सुरक्षित, स्वतंत्र और सशक्त हैं तभी नेपाल भी सुरक्षित और स्वतंत्र है की अवधारणा अनुसार भारत और नेपाल के बीच शांति और मित्रता की १९५० की संधि हुई । उस समय यदि भारत ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र हुआ था तो नेपाल की जनता उस अंधे और क्रूर राणा शासन से मुक्त हुआ था जो साम्राज्यवादी ब्रिटिश के सहयोग और संरक्षण से नेपाल में १०४ वर्षो तक टिका रहा था । राणा काल में नेपाल ब्रिटिश...