Skip to main content

माननीय उपेन्द्र यादव जी के नाम खुला पत्र

 माननीय उपेन्द्र यादव जी के नाम खुला पत्र

माननीय उपेन्द्र यादव जी ,

For a colonized people the most essential values, because the most concrete , is first and foremost the land: the land which will bring them bread and ,above all, dignity.

Frantz Fanon   के इस कथनका मैं यहाँ व्याख्या नहीं करुंगी । आप स्वयं अध्ययनशील हैं ।आप मधेश विद्रोह के नायक केरुप में जाने जाते हैं । पिछले १५ सालों से निरन्तर सत्ता में हैं । मधेशियो में गरीबी, बेरोजगारी और शोषण की समस्या यथावत है । मधेश प्रदेश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है । बच्चों की नागरिकता की समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है। हम जैसी महिलाओं की नागरिकता के अधिकार की कटौती में आपकी प्रमुख भुमिका रही है । अपने सत्ताके लिए आपने हमलोगों को भारतीय साबित करने की कोशिश की । मधेश के परिवार ऋण में डुबे हुए हैं । युवाओं से मैन पावर कम्पनी ३ से ४ लाख रुपैया अवैध तरीके ले रही है और परिवार सुदखोरों के चपेट में घिरते जा रहे हैं। शिक्षा का स्तर मधेश में गिरते जा रहा है । खुले आम बच्चे चोरी कर पास या फेल  हो रहे हैं। आप अधिकार प्राप्ति की बात कर रहे हैं और आप मधेश को पहचानने से इनकार करते हैं ।

मधेश नहीं होकर आपका मधेशी जनाधिकार फोरम कैसे जन्मा था और मधेश विद्रोह कैसे हुआ था । आपने स्वायत्त मधेश प्रदेश का नाराा लोगों को किस आधार पर सिखाया था । आप मधेश को नहीं पहचाने है और और आपके कार्यकत्र्ता सिर्फ मधेश का ही नाम लेते हैं । अगर मधेशवाद नहीं था तो मधेश प्रदेश कैसे बना ? 

आपने हमारे लिए इतना सबकुछ करने  के बावजुद भी हम लोग आज भी मधेश मधेश मधेश की रट क्यों लगा रहे हैं ? क्या है वह जो हमको चैन से बैठने नहीं दे रहा है ? मधेश प्रदेश के नाम पर ८ जिला तो हमको मिल गया हैं लेकिन कहीं कुछ तो है जो इस अवस्थाको स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है । क्या हमने गम्भीरता से सोचा है कि  आखिर हमको किस चीज की तलाश  है ? क्या उस तलाश को यर्थाथपरक  ढंग से परिभाषित करने की कोशिश हमने की है ? क्या उस तलाश के बारे में हमने आम जनता केो बतलाने और समझाने की कोशिश की है ? क्या उस तलाश का कोई ठोस आधार या कारण है, चाहे वो  वत्र्तमान से हो या फिर अतीत से ?  या फिर हम सिर्पm अनकही भावनाओं के बहाव में बहते जा रहे हैं । कभी डुबते हुए तो कभी उतराते हुए और इस बहाव की हर क्षण बदलती धाराओं में पकड में जो कुछ भी आ जाए, चाहे वो  तिनका हो  या फिर फिर किसी ढले हुए वृक्ष की तना या कोई शाखा, को हम पकड लेते हैै और भावनाओं  के सागर को पार करना चाहते हैं । लेकिन किनारा मिल नहीं रहा है । क्या किनारा इसलिए ं नहीं मिल रहा है क्योंकि हम अपनी जमीन से छोड दी  हैं ?

अगर मैं भावना का उल्लेख कर रही हुँ तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं भावना को हल्के ढंग से ले रही हूँ । भाव और भावना तो भाषा से भी पहले आए हैं और आते हैं । राजनीतिक कर्मी के लिए भी यह चुनौती होती  है कि हम उन भावों और भावनाओं को शब्दों में उतार कर जनता से सम्बाद स्थापित कर सके । राजनीतिक लेखन के लिए भावनाओं के कारण को समझना बहुत जरुरी होता है और उनकां  तथ्यगत रुप में  उल्लेख भी करना पडता है । राजनीतिक लेखन अथवा भाषण  संगीत अथवा साहित्य की विधा से इसलिए अलग है यों क्यों कि इसमें  तथ्य चाहिए, कारण चाहिए, लक्ष्य चाहिए और तर्क चाहिए , सिर्फ कल्पना नहीं । 

८ जिलों का मधेश प्रदेश औपनिवेशिक शासन की देन है । इतिहास में भी औपनिवेशिक शासन के दौरान ही मधेशकी भूमि का विधिवत विभाजन हुआ है। ब्रिटिश शासकों ने अपनी आवश्यकता और सुविधा अनुसार मधेश के एक भागको ब्रिटिश भारत में रखा और दुसरे भागको नेपाल में जोड दिया गया । इस्ट इंडिया कम्पनी नेपालको मधेश का और भी भुभाग देने के लिए तैयार थे और मधेश के भुमिपति सशंकित तो थे लेकिन प्रत्यक्ष ब्रिटिश शासन से अलग होने  की भी उनकी चाहना थी क्यों कि ब्रिटिश पुंंजीवादी व्यवस्था तहत सामंतवादको कमजोर कर जनता से कर उठाने के लिए राज्य की अलग संरचना भी तैयार कर रहे थे । सन् १८१६ की संधि से  ही मधेश का विभाजन हुआ है ।  

नेपाल के अन्दर मधेश की स्वयतत्ता की मांग तराई कांग्रेस की स्थापना वि सं २००८ में की गयी थी, । सिरहा के वेदानन्द झा उसके अध्यक्ष थे । २०१५ साल के च’नाव में उनको सफलता नहीं मिली थ ीऔर उन्होंने आन्दोलनको निरन्तरता भी नहीं दी और बाद में वे  पंचायती व्यवस्था से मिल गये । मधेश की भाषा, शिक्षा, सभ्यता और संस्कृति को सबसे ज्यादा क्षति पंचायती व्यवस्था ने पहुँंचायी । उसी पंचायती काल में  कांग्रेस में रहते हुए भी विसं २०३९ में स्वर्गीय गजेन्द्र नारायण सिंह ने सदभावना परिषद का गठन कर संघीयता, स्वायत्त मधेश , समान नागरिक अधिकार और हिंदी भाषा की मान्यता के लिए आन्दोलन शुरु किया । २०४६ साल में नेपाल सद्भावना पार्टी का जन्म हुआ । मैंने सद्भावना में प्रवेश कर मधेश की राजनीति के लिए काम करना शुरु किया। मैं गजेन्द्र बाबु से हमेशा प्रश्न करती थी कि बहुत सारी परिस्थितियों के अनुकूल होने के बावजुद भी मधेश को अपना लअधिकार और लक्ष्य क्यों नहीं मिला । उनके पास स्पष्ट उत्तर नहीं होता था लेकिनविभेदका अन्त करने के लिए  वे आज के नेताओ. से संघीय संरचना के बारे  मे ज्यादा स्पष्ट और संतुलित थे । उन्होंने  मधेश में २ , पहाड में २ और काठमांडौ और अगल बगल के क्षेत्रको मिलाकर नेपाल में पाँच प्रदेश की अवधारणा को आगे बढाया था । आज की अवस्था उससे बहुत अलग है । देश में कुल ७ प्रदेश हैं, मधेश ५ हिस्सों में विभाजित है और मधेश आठ जिला में सीमित है । इस संरचना तहत मधेश और भी कमजोर हुआ है । ८ जिलों का मधेश प्रदेश सबसे ज्यादा गरीब है और शोषण के अलग अलग तरीकों से वहाँ की आम जनता पीडित और असुरक्षित है । आज मीटरब्याजीे पीडित जनता को देख कर हम सब इतना तो समझ ही गए हैं कि  सामंतवाद किस तरह से नये रुपको लेकर मधेश में अवतरित हुआ है । सभी प्रकार के शोषण का आधार संरचनात्मक है । जब तक संरचना में सुधार नहीं होगा तब तक मधेश में रुपान्तरण सम्भव नहीं है। 

विभेद का अँत करने के लिए जब संरचनात्मक परिवत्र्तन की बात की तो बहुत लोगों को असहज लगा ।  मैंने संसद में १८१६ की संधि के अनुसार विभेद का अन्त करने के लिए संरचनात्मक  सुधार की मांग की थी और जनता समाजवादी पार्टी ने शासक वर्ग के दबाव में आकर मुझे संसद से निकाला । मेरी आवाज क्रांतिकारी है और इसका आधार ऐतिहासिक है । इसीलिए मेरी आवाज को संसद से गायब कर दिया गया । शोषितों को क्रांति की बात करने की भी छुट नहीं होती है, आपने पुरे मधेश को यही संदेश दिया । आप शोषित हैं और बंदूक  उठाना चाहते हैं तो आप मालिकके नियन्त्रण में रहकर कर सकते हैं। लेकिन स्वतन्त्र लोगों के लिए  तो बोलना भी वर्जित है । अब जसपा से मेरा प्रश्न है कि आपने मुझको संसद से हटा कर मधेश के लिए हासिल क्या किया ? 

मैं यह दावे के साथ कहती हुँ कि अगर १८१६ की संधि से जसपा ने  अपना पल्ला छुडाया है तब जसपा ले मधेशियों को नेपाल में शरणार्थी बना दिया है । क्या मधेशी नेपाल में शरणार्थी हैं ? हर्क गुरुंग के आन्तरिक आप्रवासन के प्रतिवेदन के विरोध में सद्भावना परिषद का गठन हुआ था क्योंकि उस प्रतिवेदन ने मधेशियों को शरणार्थी घोषित करने की कोशिश की थी ।  बारा में उपचुनाव लड रहे उपेन्द्र जी  से यही कहना चाहती हुँ ंकि आपने संसद से मेरी आवाज को लापता कर मधेशियों को शरणार्थी का दर्जा दिया है । सारे विश्व में उपनिवेशवाद लगभग समाप्त हो गया है लेकिन नेपाल में आपने उपनिवेशवाद को जिंदा रखा है । दक्षिण अफ्रीका आजाद हो गया है । दक्षिण एशिया में भारत पहले ही आजाद हो गया है लेकिन आप मधेश में औपनिवेशिक शासन को निरन्तरता देने के लिए कार्य कर रहे हैं । 

आप संसदीय उपचुनाव लड रहे हैं । मधेश और मधेशी नेपाल का भाग कैसे हुआ है और आज भी वह क्यों शोषित और पीडित है , इसका कारण आप जनता को स्पष्ट रुप से बताएँ और बताएँ कि समस्या के समाधान के लिए आपका दृष्टिकोण क्या है ?  

सरिता गिरी 

२।१।२०८०


Comments

Popular posts from this blog

सुगौली संधि और तराई के मूलबासिंदा

 सुगौली संधि और तराई के मूलबासिंदा सुगौली संधि फिर से चर्चा में है । वत्र्तमान प्रधानमंत्री ओली ने नेपाल के नये नक्शे के मुद्दे को फिर से उठाते हुए १८१६ की सुगौली संधि का एक बार फिर से जिक्र किया है ।  लेकिन इस बारे बोल  सिर्फ प्रधानमंत्री रहे है। इस संधि से सरोकार रखने वाले और भी हैं लेकिन सब मौन हैं । इतिहास की कोई भी बडी घटना बहुताेंं के सरोकार का विषय होता है लेकिन घटना के बाद इतिहास का लेखन जिस प्रकार से होता है, वह बहुत सारी बातों कोे ओझल में धकेल देता है और और बहुत सारे सरोकारं  धीरे धीरे विस्मृति के आवरण में आच्छादित हो जाते है । नेपाल के इतिहास में सुगौली संधि की घटना भी एक ऐसी ही घटना है ।  वत्र्तमान प्रधानमंत्री ओली सुगौली संधि का जिक्र तो कर रहे हैं लेकिन सरकार से यदि कोई संधि की प्रति मांगे तो जबाब मिलता है कि संधि का दस्तावेज  लापता है । संसद को भी सरकार की तरफ से यही जबाब दिया जाता है । यह एक अजीबोगरीब अवस्था है।  जिस संधि के आधार पर सरकार ने नेपाल का नया नक्शा संसद से पारित करा लिया है , उस सधि  के लापता होने की बात कहाँ तक सच है, ...

नेपाल में मधेशी दलों के एकीकरण का विषय

(अद्र्ध प्रजातंत्र के लिए संवैधानिक विकास को अवरुद्ध करने का दूसरा आसान तरीका दलो में अस्थिरता और टुट फुट बनाए रखना है । शासक वर्ग यह  बखूबी समझता है कि दलीय राजनीति में दलों को नियंत्रित रखने या आवश्यकता पडने पर  उनके माध्यम से राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बनाए रखने के लिए राजनीतिक दल सम्बन्धी कानून और निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं पर नियन्त्रण कितना आवश्यक हैं । आज देश में  राजनीतिक अस्थिरता का दोषी ं संसदीय पद्धति को  ठहराया जा रहा है । अस्थिरता खत्म करने के लिए राष्ट्रपतिय पद्धति को बहाल करने की बातें हो रहीं हैं लेकिन अस्थिरता के प्रमुख कारक तत्व राजनीतक दल एवं निर्वाचन आयोग सम्बन्धी कानून के तरफ कि का ध्यान नही जा रहा है। यह निश्चित है कि संसदीय पद्धति के स्थान पर राष्ट्रपतिय अथवा मिश्रित पद्धति की बहाली होने पर गणतांत्रिक नेपाल में एक तरफ फिर से अद्र्ध लोकतांत्रिक व्यवस्था की स्थापना होगी तो दूसरी तरफ दल एवं निर्वाचन सम्बन्धी हाल ही के कानूनों की निरन्तरता रहने पर राजनीतिक दलों में टूट फूट का क्रम भी जारी रहेगा । तब भी  मधेशवादी लगायत अन्य रा...

नया नक्शा का लागि संविधान संशोधन प्रकरण ःअघोषित युद्धको शुरुवात

नया नक्शा का लागि संविधान संशोधन प्रकरण ःअघोषित युद्धको शुरुवात अन्तराष्ट्रिय सम्बन्धमा मुलुक हरु बीच को सम्बन्ध को आधार नै  विश्वसनीयता नै हुन्छ । तर   अहिले को सरकार अन्तराष्ट्रिय जगतमा गरे का महत्वपूर्ण  संधि र प्रतिबद्धता बाट पछाडी हटी रहेको छ र सदियों देखि  भारत र नेपाल बीच रहेको संम्बन्धको संरचनामा आधारभूत  परिवत्र्तन ल्याउन खाज्दैछ । निश्चित रुपमा यस बाट सम्पूर्ण देश र  जनता त प्रभावित हुन्छन नै तर सब भन्दा बढी मधेशी जनता  प्रभावित हुने वाला छन ।इस्ट इंडिया कम्पनी संग नेपाल ले सन् १८१६ मा गरेको सुगौली संधि लाई आधार बनायी नेपाल सरकार ले शुरु गरे को नक्शाको राजनीति भारत संग अघोषित युद्धको घोषणा गरेको छ ।  यो १९५० को नेपाल भारत शांति र मित्रता को संधि  विपरीत छ ।  नेपाल र इस्ट इंडिाया कम्पनी बीच भए को १८१६ को संधि र नेपाल र भारत बीच भएको १९५० को संधि नेपाल में रहे को मधेश तथा मधेशी को अस्तित्व संग पनि जोडिए को हुनाले यो मधेशी समुदाय का लागि गम्भीर चासो को विषय हुन पुगे को छ । अहिले को घटनाक्रम मधेशी समुदाय का लागि  सूक...