Skip to main content
 Indian and Chinese version of Nepali  janabadi revolution and Madhesh
Yesterday,  I attended a discussion program organized by Madheshi Intellectuals and Professors Society. Presidents of madhesh centered parties were invited as the chief speakers. The topic of the meeting was Madheshi Mukti. Questions were put forth as to how  one should understand  the term Madheshi  Mukti in the present context.The question was left unanswered as no body had a definite answer.

Nepali politics is presently dominated by two schools of  thought regarding state restructuring.The idea of Madhesh province is also there but it is pushed to  the periphery . A large number of people like to believe that the idea of samagra madhesh , ek pradesh, the bed rock of federalist movement in Nepal,  has lost its force. However, that is mere an illusion. The movement of Broader Madheshi Front  around May 27, 2012 has shown that idea is still there with its full force and will remain there as long as the kathmandu with all  power in the valley is discriminatory and full of conspiracies for peiople at the margin.  The idea with force will keep cropping as and when needed.

However, the school led by NC and NCP -UML in the mainstream , want to build New Nepal on the same old foundation which was led by late king Prithvi Narayan Shah. The other dominant school  led by NCP - Maoists  intend to restructure Nepal as per the needs of Maobadi Janabadi Satta. Between the two schools of thought  Madhesh is standing presently.  The relationship with the two schools have kept changing and will keep changing.

The mainstream forces believe that Baburam Bhattarai is working towards  establishing janabadi satta. But that is not the whole truth. My observation is that Baburam  Bhattarai is working for accomplishing capitalist and Indian Version of Janabadi revolution and to make the peaceful bourgeoisdsie  revolution  and samyukta loktantrik madheshi morcha  in the cabinet  is guarding the change . SLMM  is there also to ensure that the change is orderly  and revolution is  peaceful, no matter, if it is not democratic and constitutional.

But would the revolution end here? I doubt after the Baidya faction  is splitted from the Maoists  and formed  a new party. It is widely believed that  Mohan Kiran Baidya is closer to China. So my argument is  that the day SLMM would decide not to be part and guard of the peaceful janabadi revolution, then Baburam ji will change  the bogey and join  Mohan Kiran Baidya party and half of the revolution will be completed then . That would be chinese version of Janabadi revolution. I do not know , where would  be Madhesh then and what would be the fate of the question of Madheshi Mukti?

Comments

Popular posts from this blog

सुगौली संधि और तराई के मूलबासिंदा

 सुगौली संधि और तराई के मूलबासिंदा सुगौली संधि फिर से चर्चा में है । वत्र्तमान प्रधानमंत्री ओली ने नेपाल के नये नक्शे के मुद्दे को फिर से उठाते हुए १८१६ की सुगौली संधि का एक बार फिर से जिक्र किया है ।  लेकिन इस बारे बोल  सिर्फ प्रधानमंत्री रहे है। इस संधि से सरोकार रखने वाले और भी हैं लेकिन सब मौन हैं । इतिहास की कोई भी बडी घटना बहुताेंं के सरोकार का विषय होता है लेकिन घटना के बाद इतिहास का लेखन जिस प्रकार से होता है, वह बहुत सारी बातों कोे ओझल में धकेल देता है और और बहुत सारे सरोकारं  धीरे धीरे विस्मृति के आवरण में आच्छादित हो जाते है । नेपाल के इतिहास में सुगौली संधि की घटना भी एक ऐसी ही घटना है ।  वत्र्तमान प्रधानमंत्री ओली सुगौली संधि का जिक्र तो कर रहे हैं लेकिन सरकार से यदि कोई संधि की प्रति मांगे तो जबाब मिलता है कि संधि का दस्तावेज  लापता है । संसद को भी सरकार की तरफ से यही जबाब दिया जाता है । यह एक अजीबोगरीब अवस्था है।  जिस संधि के आधार पर सरकार ने नेपाल का नया नक्शा संसद से पारित करा लिया है , उस सधि  के लापता होने की बात कहाँ तक सच है, ...

नेपाल में मधेशी दलों के एकीकरण का विषय

(अद्र्ध प्रजातंत्र के लिए संवैधानिक विकास को अवरुद्ध करने का दूसरा आसान तरीका दलो में अस्थिरता और टुट फुट बनाए रखना है । शासक वर्ग यह  बखूबी समझता है कि दलीय राजनीति में दलों को नियंत्रित रखने या आवश्यकता पडने पर  उनके माध्यम से राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बनाए रखने के लिए राजनीतिक दल सम्बन्धी कानून और निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं पर नियन्त्रण कितना आवश्यक हैं । आज देश में  राजनीतिक अस्थिरता का दोषी ं संसदीय पद्धति को  ठहराया जा रहा है । अस्थिरता खत्म करने के लिए राष्ट्रपतिय पद्धति को बहाल करने की बातें हो रहीं हैं लेकिन अस्थिरता के प्रमुख कारक तत्व राजनीतक दल एवं निर्वाचन आयोग सम्बन्धी कानून के तरफ कि का ध्यान नही जा रहा है। यह निश्चित है कि संसदीय पद्धति के स्थान पर राष्ट्रपतिय अथवा मिश्रित पद्धति की बहाली होने पर गणतांत्रिक नेपाल में एक तरफ फिर से अद्र्ध लोकतांत्रिक व्यवस्था की स्थापना होगी तो दूसरी तरफ दल एवं निर्वाचन सम्बन्धी हाल ही के कानूनों की निरन्तरता रहने पर राजनीतिक दलों में टूट फूट का क्रम भी जारी रहेगा । तब भी  मधेशवादी लगायत अन्य रा...

नया नक्शा का लागि संविधान संशोधन प्रकरण ःअघोषित युद्धको शुरुवात

नया नक्शा का लागि संविधान संशोधन प्रकरण ःअघोषित युद्धको शुरुवात अन्तराष्ट्रिय सम्बन्धमा मुलुक हरु बीच को सम्बन्ध को आधार नै  विश्वसनीयता नै हुन्छ । तर   अहिले को सरकार अन्तराष्ट्रिय जगतमा गरे का महत्वपूर्ण  संधि र प्रतिबद्धता बाट पछाडी हटी रहेको छ र सदियों देखि  भारत र नेपाल बीच रहेको संम्बन्धको संरचनामा आधारभूत  परिवत्र्तन ल्याउन खाज्दैछ । निश्चित रुपमा यस बाट सम्पूर्ण देश र  जनता त प्रभावित हुन्छन नै तर सब भन्दा बढी मधेशी जनता  प्रभावित हुने वाला छन ।इस्ट इंडिया कम्पनी संग नेपाल ले सन् १८१६ मा गरेको सुगौली संधि लाई आधार बनायी नेपाल सरकार ले शुरु गरे को नक्शाको राजनीति भारत संग अघोषित युद्धको घोषणा गरेको छ ।  यो १९५० को नेपाल भारत शांति र मित्रता को संधि  विपरीत छ ।  नेपाल र इस्ट इंडिाया कम्पनी बीच भए को १८१६ को संधि र नेपाल र भारत बीच भएको १९५० को संधि नेपाल में रहे को मधेश तथा मधेशी को अस्तित्व संग पनि जोडिए को हुनाले यो मधेशी समुदाय का लागि गम्भीर चासो को विषय हुन पुगे को छ । अहिले को घटनाक्रम मधेशी समुदाय का लागि  सूक...