Skip to main content

....मैं कौन हूँ.....

....मैं कौन हूँ.....


मैं सपना हूँ,साँस हूँ,
शरीर हूँ, जीवन हूँ  ।

मेरा नाम भी है
इतिहास भी ,
और पहचान भी ।
एक नहीं,बहुत ।

लेकिन यह सब
मेरा पूरा अपना नहीं है।

वहाँ मै भी हूँ ,
तुम भी हो,
और भी  बहुुत सारे लोग हैं।
वहाँ बहुत सारी बातें भी हैं,
और बहुत सारी यादें भी ।

वहाँ भीड भी है,
और एकान्त भी ।
वहाँ साथ भी है,
और अकेलापन भी ।
वहाँ सुख भी है,
और दर्द भी ।
वहाँ घमंड भी है
और समर्पण भी।
वहाँ शक्ति भी है
और हीनता भी।
वहाँ शब्द भी है
और मौनता भी ।

इन सबके बीच
मेरा निज
तो बस
मेरी साँसे, मेरी यादेें
मेरा शरीर और मेरा जीवन है।

ल्ेकिन इन सबसे परे
मैं एक सोच भी हूँ
और एक भाव भी ।
सपना तो मै हूँ ही।

मेरे भाव
मेरी सोच
और मेरे सपने
जिन्हे पूरा का पूरा  तुम भी नही जान पाओगे,
कोई और भी नहीं जान पायेगा ।

मैं भाव भी हूँ,
सपना भी और सोच भी,
व्यक्त और अव्यक्त।।
..................................

Comments

  1. Dear Sarita Ma'am

    I just wrote a long comment which got wiped out. Forgive me I shall start again.

    My name used to be Samragi Bhattacharjee. I was a bespectacled naughty student of yours at Modern Indian School. My mother Indrani Bhattacharjee was also a teacher. I used to visit you to study and play with Rahul and Ishita. You were always kind and encouraging. I remember you making hot cups of tea and giving us all biscuits.

    I have been crying all day sering heartbreaking news from Kathmandu. I hope you are all okay.

    If you are not the teacher who taught me and this message has gone to you in error please forgive me. Somewhere out there is a lady called Sarita Giri - my teacher and my idol.

    With much love
    Samragi
    samragidebi@gmail.com

    ReplyDelete
  2. हई बुढिया, ट्वीटर पे की की लिखैछी ? लाज नाई लगत तोहोरा के ? आ मुआ ऐसी ऐसी लिखल के तोहोरा के बुध्धि आ माथा मार गइल ह का ? आ हिन्दी मे भी कविता लिखली ए ?

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

सुगौली संधि और तराई के मूलबासिंदा

 सुगौली संधि और तराई के मूलबासिंदा सुगौली संधि फिर से चर्चा में है । वत्र्तमान प्रधानमंत्री ओली ने नेपाल के नये नक्शे के मुद्दे को फिर से उठाते हुए १८१६ की सुगौली संधि का एक बार फिर से जिक्र किया है ।  लेकिन इस बारे बोल  सिर्फ प्रधानमंत्री रहे है। इस संधि से सरोकार रखने वाले और भी हैं लेकिन सब मौन हैं । इतिहास की कोई भी बडी घटना बहुताेंं के सरोकार का विषय होता है लेकिन घटना के बाद इतिहास का लेखन जिस प्रकार से होता है, वह बहुत सारी बातों कोे ओझल में धकेल देता है और और बहुत सारे सरोकारं  धीरे धीरे विस्मृति के आवरण में आच्छादित हो जाते है । नेपाल के इतिहास में सुगौली संधि की घटना भी एक ऐसी ही घटना है ।  वत्र्तमान प्रधानमंत्री ओली सुगौली संधि का जिक्र तो कर रहे हैं लेकिन सरकार से यदि कोई संधि की प्रति मांगे तो जबाब मिलता है कि संधि का दस्तावेज  लापता है । संसद को भी सरकार की तरफ से यही जबाब दिया जाता है । यह एक अजीबोगरीब अवस्था है।  जिस संधि के आधार पर सरकार ने नेपाल का नया नक्शा संसद से पारित करा लिया है , उस सधि  के लापता होने की बात कहाँ तक सच है, ...

नेपाल में मधेशी दलों के एकीकरण का विषय

(अद्र्ध प्रजातंत्र के लिए संवैधानिक विकास को अवरुद्ध करने का दूसरा आसान तरीका दलो में अस्थिरता और टुट फुट बनाए रखना है । शासक वर्ग यह  बखूबी समझता है कि दलीय राजनीति में दलों को नियंत्रित रखने या आवश्यकता पडने पर  उनके माध्यम से राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बनाए रखने के लिए राजनीतिक दल सम्बन्धी कानून और निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं पर नियन्त्रण कितना आवश्यक हैं । आज देश में  राजनीतिक अस्थिरता का दोषी ं संसदीय पद्धति को  ठहराया जा रहा है । अस्थिरता खत्म करने के लिए राष्ट्रपतिय पद्धति को बहाल करने की बातें हो रहीं हैं लेकिन अस्थिरता के प्रमुख कारक तत्व राजनीतक दल एवं निर्वाचन आयोग सम्बन्धी कानून के तरफ कि का ध्यान नही जा रहा है। यह निश्चित है कि संसदीय पद्धति के स्थान पर राष्ट्रपतिय अथवा मिश्रित पद्धति की बहाली होने पर गणतांत्रिक नेपाल में एक तरफ फिर से अद्र्ध लोकतांत्रिक व्यवस्था की स्थापना होगी तो दूसरी तरफ दल एवं निर्वाचन सम्बन्धी हाल ही के कानूनों की निरन्तरता रहने पर राजनीतिक दलों में टूट फूट का क्रम भी जारी रहेगा । तब भी  मधेशवादी लगायत अन्य रा...

नया नक्शा का लागि संविधान संशोधन प्रकरण ःअघोषित युद्धको शुरुवात

नया नक्शा का लागि संविधान संशोधन प्रकरण ःअघोषित युद्धको शुरुवात अन्तराष्ट्रिय सम्बन्धमा मुलुक हरु बीच को सम्बन्ध को आधार नै  विश्वसनीयता नै हुन्छ । तर   अहिले को सरकार अन्तराष्ट्रिय जगतमा गरे का महत्वपूर्ण  संधि र प्रतिबद्धता बाट पछाडी हटी रहेको छ र सदियों देखि  भारत र नेपाल बीच रहेको संम्बन्धको संरचनामा आधारभूत  परिवत्र्तन ल्याउन खाज्दैछ । निश्चित रुपमा यस बाट सम्पूर्ण देश र  जनता त प्रभावित हुन्छन नै तर सब भन्दा बढी मधेशी जनता  प्रभावित हुने वाला छन ।इस्ट इंडिया कम्पनी संग नेपाल ले सन् १८१६ मा गरेको सुगौली संधि लाई आधार बनायी नेपाल सरकार ले शुरु गरे को नक्शाको राजनीति भारत संग अघोषित युद्धको घोषणा गरेको छ ।  यो १९५० को नेपाल भारत शांति र मित्रता को संधि  विपरीत छ ।  नेपाल र इस्ट इंडिाया कम्पनी बीच भए को १८१६ को संधि र नेपाल र भारत बीच भएको १९५० को संधि नेपाल में रहे को मधेश तथा मधेशी को अस्तित्व संग पनि जोडिए को हुनाले यो मधेशी समुदाय का लागि गम्भीर चासो को विषय हुन पुगे को छ । अहिले को घटनाक्रम मधेशी समुदाय का लागि  सूक...